Rbse Board Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post

Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 || राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023

hindi half yearly paper class 9th rbse board,rbse board class 9th half yearly paper 2022,rbse class 9th hindi half yearly exam paper 2022,rajasthan board class 9th hindi paper,class 9 hindi paper 2023,9th hindi half yearly paper 2022 real solution,hindi paper class 9th,rajsthan board half yearly exam 9th hindi 2022,rbse class 9th yearly hindi model paper,rbse class 9th yearly hindi paper blueprint,class 9 hindi paper,rbse 9th class hindi paper 2022
Rbse Board Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023


Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24

राजस्थान बोर्ड में अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर महीने में शुरू होने वाली है सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 24 की तैयारी में लगे हुए हमें सभी छात्रों के मन में सवाल जरूर होगा की कक्षा नवी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023 कैसे आने वाला है तो आज किस पोस्ट में हम आपको राजस्थान बोर्ड कक्षा नवी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023 (9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 )से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और मॉडल पेपर प्रोवाइड करने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े ।


hindi half yearly paper class 9th rbse board,rbse board class 9th half yearly paper 2022,rbse class 9th hindi half yearly exam paper 2022,rajasthan board class 9th hindi paper,class 9 hindi paper 2023,9th hindi half yearly paper 2022 real solution,hindi paper class 9th,rajsthan board half yearly exam 9th hindi 2022,rbse class 9th yearly hindi model paper,rbse class 9th yearly hindi paper blueprint,class 9 hindi paper,rbse 9th class hindi paper 2022


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कक्षा नवी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023- 24 राजस्थान बोर्ड

अगर आप भी राजस्थान बोर्ड के छात्र हैं और आप परीक्षा में अच्छे अंक आना चाहते हैं तो आप सभी के लिए हम यहां पर अर्धवार्षिक सभी विषयों के प्रश्न पत्र लेकर आ चुके हैं जिन्हें सॉल्व करके आप अपनी कक्षा नवी में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे। इस पोस्ट में हम आपको कक्षा नवी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर राजस्थान बोर्ड 2023- 24 के प्रश्न पत्र प्रोवाइड करने वाले हैं. Rajasthan Board class hai Hindi half yearly paper 2023 PDF Download.


हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा पेपर 2023,अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 23 कक्षा 9वी हिंदी का पेपर,वार्षिक पेपर 2023 कक्षा 9 वी हिन्दी,अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 23 कक्षा 9 हिंदी का पेपर उत्तर,कक्षा 9वीं हिंदी का पेपर अर्धवार्षिक पेपर 2023,कक्षा 9 हिंदी पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न,अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा छठवीं हिंदी पेपर,कक्षा नवी का वार्षिक पेपर 2023,कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023,कक्षा 9वीं हिंदी पेपर अर्धवार्षिक पेपर 2023-24,हिन्दी कक्षा 9 पेपर



अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

A

कक्षा- 9th

विषय-हिन्दी



सामान्य निर्देशः


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(i) प्रश्न-पत्र खण्ड ‘अ’ तथा खण्ड ‘ब’ में विभाजित है।

(ii) खण्ड’ अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय तथा खण्ड ‘ब’ में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न दिए गए हैं।

खण्ड’अ’ बहुविकल्पीय प्रश्न


प्रश्न-1. प्रेमसागर के रचनाकार हैं-

यह भी पढ़े :  REET Level 1 Syllabus 2024 : रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 का सम्पूर्ण नया सिलेबस जारी


(a) सदल मिश्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(b) प. लल्लूलाल

(c) इंशा उल्ला खां

(d) सदासुखलाल


उत्तर. (b) प. लल्लूलाल


प्रश्न-2 मन्त्र कहानी के लेखक हैं-


(a) प्रेमचन्द

(b) काका कालेलकर

(c) प्रतापनारायण

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


उत्तर. (a) प्रेमचन्द



प्रश्न-3. निम्न में ऐतिहासिक एकांकी है-


(a) नए मेहमान

(b) दीपदान

(c) सीमा रेखा

(d) व्यवहार


उत्तर. (b) दीपदान


प्रश्न-4. आदिकाल को अन्य किस नाम से जाना जाता है-


(a) मध्यकाल

(b) श्रृंगार काल

(c) वीरगाथाकाल

(d) युद्धकाल


उत्तर. (c) वीरगाथाकाल


प्रश्न-5. सगुणोपासना की दूसरी शाखा कहलाती है-


(a) सूफी काव्य धारा

(b) कृष्णाश्रयी शाखा

(c) ज्ञानाश्रयी शाखा

(d) प्रेमाश्रयी शाखा


उत्तर. (b) कृष्णाश्रयी शाखा


प्रश्न-6. साखी, सबद, रमैनी किसकी रचना है-


(a) धर्मदास

(b) कबीरदास

(c) सुन्दरदास

(d) मलूकदास


उत्तर. (b) कबीरदास


प्रश्न-7.“देखि रूप लोचन ललचाने। हरषे जनु निज निधि पहिचाने।” में कौन-सा रस है—


(a) श्रृंगार रस

(c) करुण रस

(b) वीर रस

(d) शान्त रस


उत्तर. (a) श्रृंगार रस


प्रश्न-8.“तरनि तनुजा तट तमाल-तरूवर बहु छाए” में अलंकार है—


(a) उपमा अलंकार

(c) श्लेष अलंकार

(b) अनुप्रास अलंकार

(d) रूपक अलंकार


उत्तर. (b) अनुप्रास अलंकार


प्रश्न-9. यथाशक्ति का समास विग्रह है-


(a) शक्ति + अनुसार

(b) यथ + शक्ति

(c) यथा + शक्ति

(d) यथ + नुसार


उत्तर. (c) यथा + शक्ति


प्रश्न-10. बंदऊँ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा- के प्रत्येक चरण में मात्र


(a) ग्यारह

(b) सोलह

(c) बीस

(d) तेरह


उत्तर. (b) सोलह


प्रश्न-11. रहीम हिन्दी साहित्य के किस काल से सम्बन्ध रखते हैं-


(a) भक्ति काल

(c) आधुनिक काल

(b) आदि काल

(d) रीति काल


उत्तर. (a) भक्ति काल


प्रश्न-12. वीर रस का स्थायीभाव है –


(a) शोक

(b) उत्साह

(c) क्रोध

(d) भय


उत्तर. (b) उत्साह


प्रश्न-13. ज्ञान शब्द का विलोम शब्द है-


(a) अज्ञान

(b) प्रखर

(c) ज्ञानी

(d) तेज


उत्तर. (a) अज्ञान


प्रश्न-14. अस्थि शब्द का तद्भव शब्द है-


(a) कलश

(b) हड्डी

(c) आँसू

(d) अग्न


उत्तर. (b) हड्डी


प्रश्न-15. कमल, जलज, नीलन कहलाते हैं-


(a) विलोम

(b) पर्यायवाची

(c) समानार्थी

(d) एकअर्थी


उत्तर. (b) पर्यायवाची


प्रश्न-16. सुखसागर के लेखक हैं-


(a) लल्लूलाल

(b) मुंशी सदासुखलाल

(c) इंशा अल्ला खाँ

(d) सदल मिश्र


उत्तर. (b) मुंशी सदासुखलाल


प्रश्न-17. ‘गंगोदकम’ का सन्धि विच्छेद है-


(a) गंगो + दकम

(b) गंगोद + कम

(c) गंगा + उदकम्

(d) गंगा + ओदकम्


उत्तर. (c) गंगा + उदकम्


प्रश्न-18. रामैः रूप है राम का-


(a) सप्तमी विभक्ति, द्विवचन

(b) तुद्रीय विभक्ति, बहुवचन 

(c) तृतीया विभक्ति, एकवचन

(b) तृतीया विभक्ति, द्विवचन


उत्तर. (b) तृतीया विभक्ति, द्विवचन


प्रश्न-19. ‘गच्छन्ति’ रूप है ‘गम्’ धातु का –


(a) लूट लकार मध्यम पुरुष एकवचन

(b) लिट्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन

(c) लूट लकार उत्तम पुरुष एक वचन

यह भी पढ़े :  REET Level 1 Syllabus 2024 : रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 का सम्पूर्ण नया सिलेबस जारी

(d) लड्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन


उत्तर. (b) लिट्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन


प्रश्न-20. ‘कृ’ धातु विधिलिडलकार मध्यम पुरुष, द्विवचन का रूप


(a) करोत

(c) कुरूत

(b) कुर्यातम

(d) अकरोत


उत्तर. (c) कुरूत


खण्ड ‘ब’-वर्णनात्मक प्रश्न

प्रश्न-21. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


(क) मोटर चली गई। बूढ़ा कई मिनट तक मूर्ति की भाँति निश्चल खड़ा रहा। संसार में ऐसे मनुष्य भी होते हैं। जो अपने आमोद के आगे किसी की जान की भी परवाह नहीं करते, शायद इसका उसे अब भी विश्वास न आता था। सभ्य संसार इतना निर्मम इतना कठोर है इसका ऐसा मर्म भेदि अनुभव अब तक न हुआ था। वह उन पुराने जमाने के जीवों में था, जो लगी आग को बुझाने, मुर्दे को कन्चा देने, छप्पर को उठाने किसी के कलह को शान्त करने के लिए तैयार रहते थे।


(i) इस गद्यांश के पाठ तथा लेखक का नाम

(ii) भगत को किस बात पर विश्वास नहीं आ रहा था ?

(iii) भगत के अनुसार सभ्य संसार कैसा था ?


(ख) वह सब प्रकार से लोकोत्तर है। उसका उपचार प्रेम और मैत्री है। उसका शास्त्र सहानुभूति और हित चिन्ता है। वह कुसंस्कारों को अपनी स्निग्ध ज्योति से भेदता है, मुमुषं प्राणधारा को अमृत का भाण्ड उडेलकर प्रवाहशील बनाता है। वह भेदों में अभेद देखता है। नानात्व में एक संधान बताता है वह सब प्रकार से निराला है।


(i) गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम

(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(iii) वह भेदों में अभेद किस प्रकार देखता है ?


प्रश्न-22 निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


(क) मैंने झुक नीचे को देखा


तो झलकी आशा की रेखा विश्वर स्नान पर चढ़ा सलिल शिव पर दूर्वादल तण्डुव तिल


प्रश्न (i) कवि ने नीचे झुककर क्या देखा?

(ii) दान कविता पर कवि द्वारा किए गए व्यंग्य को लिखिए।

(iii) शिव पर किसने क्या चढ़ाया ?


(ख) राम नाम के पत्तरे, देवे कौन कुछ नहीं। मेरे मन में हंसकर गुरु क्या संतुष्ट करते हैं?


प्रश्न (1) गुरु ने शिष्य को कौन-सी वस्तु दे दी है?

(ii) शिष्य के मन में क्या संशय बना हुआ है?

(iii) पढतरे तथा हौंस शब्दों का क्या अर्थ


(ख) राम नाम के पत्तरे, देवे कौन कुछ नहीं। मेरे मन में हंसकर गुरु क्या संतुष्ट करते हैं?


प्रश्न (1) गुरु ने शिष्य को कौन-सी वस्तु दे दी है?

(ii) शिष्य के मन में क्या संशय बना हुआ है?

(iii) पढतरे तथा हौंस शब्दों का क्या अर्थ है?


प्रश्न-23. निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद कीजिए


(i) (ए) श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मथुरा में हुआ था। आधी रात को जब सूर्योदय हुआ तो आकाश में बादल छाये हुए थे और मूसलाधार वर्षा हो रही थी। तब रात अंधेरी थी. लेकिन वासुदेव, अपने बेटे की रक्षा के लिए, तुरंत तम को ले गए और उत्तालावद्र यमुना को पार कर गए और गोकुल में नंद के घर पहुंच गए।

यह भी पढ़े :  REET Level 1 Syllabus 2024 : रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 का सम्पूर्ण नया सिलेबस जारी


(बी) विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानन्द अस्थैव महागा के शिष्य थे। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि पूरे पश्चिमी देशों में व्यापक मानव धर्म की घोषणा की। उन्होंने और अन्य शिष्यों ने लोगों के कल्याण के लिए सस्यान क्षेत्र में रामकृष्ण सेवा आश्रम की स्थापना की।


(ग) निम्न संस्कृत पद्यांशों में से किसी एक का ससंदर्भ हिन्दी अनुवाद कीजिए-


(ए) सत्यव्रत, सत्य, तीन सत्य, और सत्य के गर्भ में निहित सत्य


अथवा


(बी) वे बुद्धिमान हैं और परोपकारी नहीं हैं; वे शुभचिंतक तो हैं, परंतु बुद्धिमान नहीं हैं।


दीपदान अथवा लक्ष्मी का स्वागत एकांकी को कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।


(क) निम्न लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी भाषा शैली पर प्रकाश साकार डालिए –


(ख) मनीषीणः सन्ति न ते हितैषिणः; हितैषिणिः सन्ति न ते मनीपिणिः।


प्रश्न-24. दीपदान अथवा लक्ष्मी का स्वागत एकांकी को कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।


प्रश्न-25. (क) निम्न लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी भाषा शैली पर प्रकाश ऊ डालिए-


(a) प्रेमचन्द

(b) महादेवी वर्मा

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी जी


प्रश्न-26. निम्न कवियों में से किसी एक का जीवन परिचय तथा दो रचनाओं के नाम बताइए –


(a) कबीर दास जी

(c) मैथिलीशरण गुप्त जी

(b) जयशंकर प्रसाद


प्रश्न-27.निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए-


(a) रामः कस्मिन् वंश उत्पन्न आसीत: ?

(b) भक्तः ईश्वरं किं थाचते ?

(c) रामकृष्णः परमहंसः कः आसीत् ?

(d) क्रोध केन जयेत् ?


प्रश्न-28. निम्नलिखित मुहावरों में से तथा लोकोक्तियों से एक का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग कीजिए-


(a) ऊँट की मुँह में जीरा

(c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे


प्रश्न-28. निम्न में किन्हीं दो का संस्कृत अनुवाद कीजिए


(a) राम घर में नहीं है 

(b) आकाश पाताल एक करना

(d) अन्धे की लकड़ी होना

(b) सूर्य उदय होता है


प्रश्न-29. निम्नलिखित मुहावरों में से तथा लोकोक्तियों से एक का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग कीजिए-


(a) ऊँट की मुँह में जीरा

(b) आकाश पाताल एक करना

(c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे

(d) अन्धे की लकड़ी होना


प्रश्न-30.निम्न में किन्हीं दो का संस्कृत अनुवाद कीजिए-


(a) राम घर में नहीं है

(b) सूर्य उदय होता है

(c) वह खाता है

(d) तुम पुस्तक पढ़ो


प्रश्न-31.दो दिन के अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए।


अथवा


विद्यालय में खेलकूद की उचित व्यवस्था कराने हेतु अपने प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना पत्र लिखिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top